चमोली, अप्रैल 19 -- पोखरी विकासखण्ड में नौली नैल गुडम कलसीर तोडजी रौता सिमलासू ताली कंसारी सहित विभिन्न गांवों में ओलावृष्टि से मटर, धनिया, लहसून, गेहूं सहित विभिन्न फसलों का किसानों को भारी नुकसान हुआ है। शनिवार को नौली के प्रगतिशील किसान देवेन्द्र नेगी ने कहा कि धनिया, लहसून, गेहूं और कीवि की पौध पूरी तरह ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है। उन्होंने सरकार से आंकलन करने की मांग की है। वहीं व्यापार संघ अध्यक्ष पोखरी बीरेंद्र राणा ने कहा जिस प्रकार से ओलावृष्टि हुई है। किसानों का भारी नुकसान हुआ है। सरकार को ओलावृष्टि का क्षतिपूर्ति का आंकलन कर किसानों को मुआवजा देने चाहिए जिससे काश्तकारों को थोड़ी राहत मिल सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...