बलिया, सितम्बर 16 -- बिल्थरारोड । उभांव थाना क्षेत्र के सोनाडीह गांव के पोखरी में सोमवार की देर शाम युवक का शव उतराया हुआ मिला। खबर पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि उसके किसी प्रकार पानी में डूबकर मौत हो गयी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही तथ्यों की जानकारी हो सकेगी। सोनाडीह गांव के बाहर स्थित पोखरी में उतराये हुए शव पर लोगों की नजर पड़ी तो खलबली मच गयी। इसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी तथा मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलावा तो मृतक की पहचान सोनाडीह निवासी 40 वर्षीय विश्राम खरवार के रुप में हुई। लोगों का कहना है कि युवक चट्टी से घर लौट रहा था। सम्भावना व्यक्त की जा रही है कि इस दौरा...