देवरिया, जुलाई 20 -- महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मोहन पट्टी गांव में शनिवार की शाम पोखरी की भूमि पर हो रहे मकान निर्माण कार्य को रोकने पहुंचे राजस्व कर्मियों के साथ कुछ मनबढ़ों ने दुर्व्यवहार कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद रविवार की सुबह पुलिस ने दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। मोहन पट्टी के रहने वाले के विवेक पासवान पुत्र चंद्रभान पासवान ने सदर एसडीएम से शिकायत की थी कि गांव में एक पोखरी है, जिसका गाटा संख्या 587 व रकबा 1.206 है। इस पोखरी की जमीन में गांव के ही कुछ व्यक्तियों द्वारा मकान निर्माण कराया जा रहा है। जबकि इसकी जानकारी करीब एक सप्ताह पूर्व लेखपाल व कानूनगो को दी गई। उस समय तो कार्य रोक दिया गया, लेकिन फिर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। शनिवार को एसडीएम श्...