गाजीपुर, जून 29 -- दिलदारनगर। महना कला खुर्द के लेखपाल झिंगरी राम की तहरीर पर पुलिस ने पोखरी पर कब्जा करने के मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि तहरीर के अधार पर सुनील, वकील, शैलेन्द्र, प्रदीप ,सुधीर, दीपक, अनिल, अशोक नीरज के खिलाफ केस दर्ज है। लेखपाल झिंगरी राम ने थाना में तहरीर देकर बताया कि महना कला खर्द के अराजी नंबर 714 रकवा 0.498 में 0.025 हे०पोखरी के खाते की भमि है। जिस पर इन लोगों के द्वारा कब्जा कर के घर बना लिया गया है व वर्तमान समय में बना रहे है। थाना निरीक्षक अशोक मिश्रा ने बताया कि लेखपाल की तहरीर पर नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...