चमोली, मई 21 -- पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। मौके पर आतंकी हमले पर नाटक मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। जबकि बग्वाल नृत्य ने समां बांधा। वार्षिकोत्सव के अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, नशामुक्ति पर संदेशात्मक नाटक, सोशल मीडिया के दुष्परिणामों पर प्रस्तुति, पारंपरिक बग्वाल नृत्य, तथा पहलगाम आतंकी हमले पर आधारित नाट्य मंचन कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य सभा सांसद महेन्द्र भट्ट एवं जिलाध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल ने दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से सांसद महेन्द्र भट्ट को विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी एवं अभिभावक संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र पाल भंडारी ने फूल मालाओं, शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्य सभा सांसद एवं भाजपा के...