चमोली, मई 19 -- वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल ने किया वार्षिकोत्सव का शुभारंभ गोपेश्वर, संवाददाता। पोखरी के टैगोर इंटर कॉलेज विनायकधार के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का सोमवार से रंगारंग आगाज हो गया है। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यकम के दौरान उत्तराखंड मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाली अंशिका थपलियाल और आइशा नेगी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। सोमवार को वार्षिकोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सोहनलाल और विद्यालय प्रबंधन अजय जोशी, अभिभावक संघ अध्यक्ष बीरेंद्रपाल भंडारी ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य जयकृत रावत ने विद्यालय में सालभर होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी और कहा विद्यालय ने प्रत्येक ...