मऊ, मार्च 6 -- मधुबन। तहसील क्षेत्र के मर्यादपुर में बुधवार को अवैध अतिक्रमण पर प्रशासनिक डंडा चला। एसडीएम अखिलेश सिंह यादव के नेतृत्व पहुंची रामपुर पुलिस के साथ राजस्व टीम ने पोखरी की जमीन पर हुए पक्के निर्माण कार्य को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। प्रशासन के इस कार्रवाई से अतिक्रणकारियों में हड़कंप मचा रहा। मर्यादपुर निवासी अच्छेलाल यादव, राजकिशोर यादव और सर्वनाथ गुप्ता ने सरकारी पोखरी की जमीन पर पक्का निर्माण करा अतिक्रमण कर लिया था। इसकी ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर पहुंची राजस्व टीम ने स्थाई निर्माण को बुल्डोज़र चलवा कर ध्वस्त करा दिया। साथ ही पोखरे की जमीन को चिन्हित करते हुए निशान लगाकर सीमांकन करा दिया। इस बाबत एसडीएम अखिलेश सिंह यादव ने बताया कि शिकायत पर उच्च न्यायालय ने आदेश जारी कर पोखरी से अवैध अतिक...