चमोली, दिसम्बर 14 -- चमोली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में रविवार को आरोग्य फार्मेसी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर, गोपेश्वर की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। इस दौरान बाल रोग विशेषज्ञ और वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ द्वारा महिलाओं और बच्चों का परीक्षण कर उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। आरोग्य क्लीनिक के प्रबंधक इंद्रजीत राणा ने बताया कि शिविर में 50 से अधिक बच्चों और महिलाओं की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गईं। उन्होंने कहा कि आरोग्य फार्मेसी एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर, गोपेश्वर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि 15 फरवरी के बाद पोखरी से गोपेश्वर के लिए अल्ट्रासाउंड जांच हेत...