लातेहार, अप्रैल 10 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला पंचायत के ग्राम पोखरीखूर्द स्थित शिव स्थान परिसर में हनुमान मंदिर के पास लगा सोलर जलमीनार पिछले चार माह से खराब और बेकार पड़ा है। इसबारे में उस गांव के ग्राम प्रधान बीरेंद्र सिंह,बिनोद यादव,अवध सिंह,कमलेश यादव आदि ने बताया कि सोलर जलमीनार में लगे सोलर प्लेट को चार माह पूर्व अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। तभी से उक्त जलमीनार उपयोग विहीन पड़ा है। वहीं ग्रामीणों ने उक्त सार्वजनिक जलमीनार के अबतक ठीक नहीं किए जाने से लोगों के समक्ष पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न होने की बात बताई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जलमीनार के ठीक करा दिए जाने से भीषण गर्मी के इस मौसम में न सिर्फ आसपास के ग्रामीणों को, बल्कि मार्ग से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों को पानी की गंभीर समस्या से निजात मिल जाएगी। हालांकि इसबारे में ग्...