लातेहार, दिसम्बर 4 -- बेतला प्रतिनिधि । बेतला के पोखरीखुर्द आंगनबाड़ी केंद्र भवन की स्थिति काफी जर्जर है। भवन की दीवारों पर कई जगह बड़े-बड़े दरार पड़ गए हैं। वहीं छत के अधिकांश प्लास्टर भी झड़ चुके हैं। केंद्र के बच्चे उसी जर्जर भवन में बैठकर पढ़ाई और मध्याह्न भोजन खाने को विवश हैं। ऐसे में कभी भी हादसा हो सकती है। इस संबंध में आंगनबाड़ी सेविका सुजाता कुमारी ने कहा कि जर्जर भवन के संबंध में सीडीपीओ को अवगत करा दिया गया है, लेकिन इस दिशा में विभाग की ओर से कोई पहल नहीं की गई। सेविका ने बताया कि केंद्र में 35 बच्चे नामांकित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...