लातेहार, नवम्बर 25 -- बेतला प्रतिनिधि । जमाले तैयबा कमेटी के द्वारा ग्राम पोखरीकला में आगामी 28 नवंबर को जलसा सह दस्तारबंदी का आयोजन किया गया है। जानकारी कमेटी के समशूल अंसारी ने दी। वहीं उक्त जलसे में बिहार के मशहूर शायर जमजम वैशालवी, मध्य प्रदेश के मौलाना गुलाम जिलानी अजहरी, रहूल अमीन जबलपुरी, कोलकाता के मौलाना शहबाज नूरी आदि के शिरकत करने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...