लातेहार, नवम्बर 4 -- बेतला, प्रतिनिधि। बरवाडीह अंचल के हल्का -1 सरईडीह स्थित पोखरीकला पंचायत सचिवालय में विभागीय निर्देश से मंगलवार को विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।उद्घाटन मुखिया नीतू देबी, सांसद प्रतिनिधि विनय सिंह व भीमानंद गिरी, विधायक प्रतिनिधि प्रेम सिंह और अंचल निरीक्षक अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से किया। संपन्न शिविर में भू-स्वामित्व नामांतरण,दाखिल-खारिज एवं भूमि विवाद संबंधी कुल 144 आवेदन पड़े। उनमें केचकी पंचायत के 22 बेतला के 11 और पोखरीकला के 111 आवेदन शामिल हैं। वहीं सीओ लवकेश सिंह की गैरमौजूदगी के कारण किसी आवेदन का ऑन स्पॉट निष्पादन नहीं किया जा सका।सीआई अनिल सिंह ने सीओ के विभागीय कार्यों से लातेहार चले जाने की बात बताई। वहीं सभी आवेदकों को बहुत जल्द मामले का क्रमवार निष्पादन किए जाने की बात कही गई। शिविर में हल्का एक...