लातेहार, जून 14 -- बेतला, प्रतिनिधि । ग्राम पोखरीकला के मोकाम टोला में गतदिनों जले हुए 100 केवी के विद्युत ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया। वहीं नया ट्रांसफार्मर के लगने से टोला वासियों को राहत मिल गई। मालूम हो कि ट्रांसफार्मर के जल जाने से उस टोले के लोग अंधेरे में रात गुजारने को विवश थे और नया ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग विद्युत विभाग से की थी।इस संबंध में हिन्दुस्तान अखबार ने गत 10 जून के अंक में मोकाम टोला में ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग शीर्षक से खबर को को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इधर नया ट्रांसफार्मर के लगने पर मोकाम टोला के अब्दुल मन्नान अंसारी समेत कई लोगों ने जनहित के सरोकार की खबरों को प्रमुखता से छापने के लिए हिन्दुस्तान अखबार की मुक्त कंठ से सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...