लातेहार, अक्टूबर 11 -- बेतला, प्रतिनिधि। ग्राम पोखरीकला के मजदूर अंबर अंसारी की मौत बीते शुक्रवार को दुबई के अब्बू धाबी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। इस बारे में मृतक के पिता महबूब ने बताया कि अंबर 24 सितंबर को मजदूरी करने दुबई गया था। वहां पर काम करने के दौरान आठ अक्तूबर को प्लांट में गिरकर बुरी तरह से घायल हो गया था। उसका इलाज वहीं के एक अस्पताल में कराया जा रहा था। इलाज के दौरान ही उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बीते शुक्रवार को अंबर की मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। परिजन चित्कार मारकर रोने लगे। वहीं अंबर की हुई असामयिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है तथा गांव में गम का माहौल है। इधर मृतक के पिता महबूब समेत अन्य लोग अंबर के शव को घर मंगवाने की प्रक्रिया में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...