लातेहार, सितम्बर 9 -- बेतला, प्रतिनिधि। वर्षों पूर्व बने पोखरीकला पंचायत भवन की स्थिति काफी जर्जर बन गई है। कई जगहों में भवन के प्लास्टर झड़ चुके हैं। बारिश होने पर छत से पानी की बूंदें कमरों में टपकते रहता है। वहीं दीवारों में बड़े-बड़े दरार पड़ने लगे हैं। भवन की स्थिति इस कदर जर्जर बन गई है कि वहां पर कभी भी व्यापक हादसा होने की प्रबल संभावना है। इसबारे में पंचायत भवन में संचालित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की संचालिका शहनाज बानो ने कहा कि कमरों में छत से पानी टपकते रहने की वजह से केंद्र के संचालन में काफी परेशानी होती है। यदि जर्जर भवन को अविलंब ठीक नहीं कराया गया तो कभी भी कोई अनहोनी होने की प्रबल आशंका है। इधर मामले में मुखिया नीतू देबी ने कहा कि पंचायत भवन की मरम्मती के लिए विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रतिवेदन भेज दिया गया है। उक्त जर्...