देवरिया, अगस्त 28 -- भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर क्षेत्र के रामपुर खुरहुरिया गांव में पोखरा सुन्दरीकरण के नाम पर अनियमितता की जांच एडीएम प्रशासन करेंगे। मुहल्लेवासियों ने वीडियो वायरल करते हुए आरोप लगाया था कि नगरीय झील सुन्दरीकरण के नाम पर स्वीकृत हुई 30 लाख की धनराशि की निकासी कर कार्यदायी संस्था ने आधा अधूरा निर्माण कर छोड़ दिया। नगर क्षेत्र में रामपुर खुरहुरिया वार्ड सात में नगरीय झील सुंदरीकरण के लिए 30 लाख का बजट स्वीकृत हुआ। इस धनराशि से फव्वारा, सीढ़ी, फर्श, इंटरलाकिंग, स्ट्रीट लाइट आदि का कार्य कराया जाना था। 2022 में स्वीकृत हुई धनराशि की पहली किश्त 7.5 लाख का भुगतान अगस्त 2024 तक करा लिया गया। 22.5 लाख की दूसरी किश्त भी जनवरी 2025 तक भुगतान कराते हुए कार्यदायी संस्था जायसवाल कन्स्ट्रक्शन ने बकायदा शिलापट्ट लगाकर कार्य पूर...