संतकबीरनगर, दिसम्बर 15 -- धर्मसिंहवा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत धर्मसिंहवा के स्थानीय कस्बे में स्थित मंसा पोखरे के सुंदरीकरण में अनियमितता को लेकर वार्ड के लोगों ने विरोध किया है। लोगों का आरोप है कि सुंदरीकरण का काम मानक विहीन किया जा रहा है। सुंदरीकरण में लगाए जा रहे ईंट बहुत ही घटिया किस्म के हैं। प्रदर्शन कर रहे आकाश पांडेय, विक्की पांडेय, अर्जुन पांडेय, शिवकुमार पांडेय, प्रमोद पांडेय आदि लोगों ने बताया कि कार्य मानक विहीन हो रहा है। निर्माण सामग्री में अनियमितता की जा रही है। लोगों ने सही निर्माण कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...