महाराजगंज, जून 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नेपाल के पोखरा में 1.5 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के सोने के आभूषण के साथ एक भारतीय सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनको राजस्व अनुसंधान बुटवल को सौंप दिया गया है। गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस ने पुडीभूमडी से बुटवल जा रही एक माइक्रोबस की जांच के दौरान दोनों को गिरफ्तार किया। इनमें भारत के अमृतसर निवासी कुलदीप सिंह और नेपाल के रुपन्देही के तिलोत्तमा नगर पालिका-16 निवासी राम बहादुर बिक शामिल हैं। एसपी श्यामबाबू ओलिया ने बताया कि उनके पास से 82 तोला 16 लाल सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं। आभूषणों का बाजार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा अनुमानित है। बरामद आभूषणों में चेन, अंगूठी, झुमके, हार, लॉकेट, मंगलसूत्र और कंगन शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि वे तीन साल से फेसबुक के...