गोपालगंज, सितम्बर 25 -- महम्मदपुर थाने के पड़रिया मालिकाना गांव में मंगलवार की देर शाम में हुई घटना शौच करने जाने के दौरान पैर फिसलने से पोखरा में गिरने से हुई है युवक की मौत फोटो नंबर 123 - महम्मदपुर थाने के पड़रिया मालिकाना गांव में बुधवार को मृत युवक के रोते-बिलखते परिजन बैकुंठपुर। एक संवाददाता महम्मदपुर थाने के पड़रिया मालिकाना गांव में पोखरा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक जनक महतो के 35 वर्षीय पुत्र हृदया महतो थे। घटना मंगलवार की देर शाम की बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया गया कि हृदया महतो शौच करने के लिए घर से बाहर गए थे। पोखरा के समीप उनका पैर फिसल गया। जिससे अनियंत्रित होकर वे पोखरा में गिर पड़े। काफी देर तक जब वे घर नहीं लौटे। तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। इस बीच पता चला कि गांव के ही अंबिका प्रसाद के पोखर...