भभुआ, नवम्बर 8 -- शुक्रवार की रात शौच के लिए गयी युवती अलीपुर पोखरा में गिर पड़ी सोनहन थाने की पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के अलीपुर पोखरा में गिरने से शुक्रवार की रात एक युवती की मौत हो गयी। मृतका 20 वर्षीया खुशी कुमारी कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के परशुरामपुर गांव निवासी संतोष साह की बेटी थी। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि युवती मिर्गी रोग से पीड़ित थी। शुक्रवार की रात वह शौच करने के लिए अलीपुर पोखरा की ओर गई थी। वह पोखरा में गिर पड़ी, जिसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। इधर, युवती के घर नहीं लौटने से चिंतित परिजन पूरी रात खुशी की तलाश करते रहे। जान-पहचान, नाते-रिश्तेदार के घर भी पूछे। लेकिन, उसके बारे में कुछ भी पता नहीं चला। शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने अल...