आरा, नवम्बर 24 -- -चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार की सुबह हादसा आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में सोमवार को पोखरे में डूबने से ट्रक मैकेनिक की मौत हो गई। हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृत मैकेनिक टाउन थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी स्व. शालिग्राम गोंड का 32 वर्षीय पुत्र सुदामा कुमार गोंड था। चचेरे भाई प्रदीप कुमार गोड़ ने बताया कि सुदामा कुमार गोड ट्रक मैकेनिक था और संदेश थाने के अखगांव बाजार में रहकर ट्रक मैकेनिक का काम करता था। वह आठ-दस दिन पर घर आता था। चार दिन पूर्व घर आया था और अखगांव चला गया था। इसी बीच सोमवार की सुबह वहां के अन्य मैकेनिक द्वारा उन्हें सूचना मिली कि गोपालपुर गांव स्थित पोखरे में डूब कर उनकी मौत हो गई है। सूचना मिलने पर परिजन गोपालपुर प...