महाराजगंज, मई 15 -- सोनौली, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के पोखरा में हुई बस दुर्घटना में 28 भारतीय पर्यटक घायल हो गए हैं। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। सामान्य रूप से घायलों को इलाज के बाद उनके होटलों में पहुंचाया गया है। छत्तीसगढ़ से पर्यटक पोखरा घूमने पहुंचे थे। घायलों में एक को चरक अस्पताल और बाकी को गंडकी मेडिकल कालेज पहुंचाया गया है। मेडिकल कॉलेज पहुंचे कास्की एसपी श्यामबाबू ओलिया ने बताया कि दो लोगों को छोड़कर सभी की हालत सामान्य है। हादसे में 65 रेखा साहू और 61 कोमल राम साहू की हालत गंभीर है, जबकि बाकी की हालत सामान्य होने पर उन्हें होटल भेजा जा रहा है। बताया कि छत्तीसगढ़ से 49 लोग मंगलवार रात पोखरा भ्रमण के लिए पहुंचे। बुधवार की सुबह दो बसें आरक्षित कीं और पोखरा-22 पुमिदिभुम्दी में महान महाद्वीप की मूर्ति देखने गए। बस में...