सीवान, नवम्बर 2 -- महराजगंज। पोखरा पंचायत अंतर्गत पकवलिया में रविवार को रूट केयर फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन अवसर पर आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में हजारों ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। रूट केयर फाउंडेशन कई वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य और खेलकूद के क्षेत्र में कार्य कर रही है। कार्यालय खुलने से क्षेत्रवासियों को संस्थागत सहायता और तेज मिलेगी। संस्था के संस्थापक डॉ. मंजेश पांडेय ने बताया कि फाउंडेशन का लक्ष्य जरूरतमंदों को समय पर स्वास्थ्य मदद पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि संगठन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए लगातार प्रयासरत है। कैंप में एम्स ट्रॉमा सेंटर नई दिल्ली की सीनियर डॉक्टर सोनिया चौहान, डॉ. मंजेश पांडेय, डॉ. जयवर्धन सिंह, सिवान के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आशुतो...