कुशीनगर, सितम्बर 21 -- कुशीनगर। पडरौना तहसील क्षेत्र के पिपरा बाजार स्थित श्रीरामजानकी मंदिर का ऐतिहासिक पोखरा अब अतिक्रमण और गंदगी की मार झेल रहा है। शिकायत के 26 दिन बाद भी प्रशासन की चुप्पी के बाद साधु-संत और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। इन लोगों ने नारेबाजी करते हुए विरोध किया। भीड़ ने साफ कह दिया कि अब केवल आश्वासन से काम नहीं चलेगा। बुलडोजर चलेगा, तभी आस्था बचेगी। 28 सितंबर तक कार्रवाई नहीं हुई तो साधु-संत आमरण अनशन करेंगे और दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रोका जाएगा। यह ऐतिहासिक पोखरा कभी श्रद्धा और परंपरा का प्रतीक था, लेकिन अब अतिक्रमण और गंदगी की मार झेल रहा है। श्रद्धालु पूजा-पाठ के लिए पास तक नहीं आते। साधु-संतों की शिकायत के 26 दिन बीत जाने के बाद भी जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को मंदिर प्रांगण में सैकड़ों लोग इकट्ठ...