औरंगाबाद, जुलाई 23 -- कुटुंबा प्रखंड के पोखराही गांव को अंबा-नवीनगर मुख्य पथ से जोड़ने वाली पीसीसी सड़क की हालत जर्जर हो चुकी है। वर्ष 2014-15 में बनी इस सड़क की मरम्मत न होने से ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गई है। सड़क के उखड़े हिस्से आवागमन को खतरनाक बना रहे हैं। इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ी हुई है। यह सड़क गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने और विकास को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई थी। सड़क क्षतिग्रस्त होने पर शुरुआत में ग्रामीणों ने अपने स्तर पर छोटी-मोटी मरम्मत कर सड़क को उपयोगी रखा, लेकिन अब यह चलने लायक नहीं रही। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए यह मार्ग असुरक्षित हो गया है। ग्रामीण संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सड़क हमारी जीवनरेखा थी, लेकिन अब यह खतरे का सबब बन गई है। बच्चों को स्कूल जाने में डर लगता है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण विभाग, औरंगाबा...