दरभंगा, अगस्त 9 -- बिरौल। प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश से लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है । ग्रामीण क्षेत्र में जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने से बाढ़ का नजारा दिखने लगा है। पोखराम गांव की स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों को घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इस गांव से लदहो जाने वाली मुख्य सड़क पर 3 से 4 फीट पानी जमा हो गया है। मुख्य सड़क पर पानी के जल जमाव होने से लोग घर से निकल नहीं पाते हैं। बच्चों को पढ़ने क लिए स्कूल जाना बंद हो गया है। स्थानीय ग्रामीण कैलाश चौधरी, राम कल्याण चौधरी, कृष्णकांत चौधरी एवं कौशल चौधरी सहित कई लोगों ने बताया कि किस जल जवाब से गुजरने पर मोटरसाइकिल की सीट तक पानी में डूब जाता है जिससे आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही है।पोखराम चौक से लदहो जाने वाली मुख्य सड़क पर दुकानों और घर...