बगहा, नवम्बर 18 -- बैरिया/श्रीनगर, एप्र/एसं। मलाही बलुआ के ढरहरवा में सोमवार सुबह पैर फिसलने से सतन साह की पुत्री सुशीला कुमारी (18) पोखर में गिर गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। बाद में पोखर पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसका चप्पल देखा, बाद पोखर में उसका शव उपलाता हुआ दिखा। तब जाकर ग्रामीणों ने हो-हल्ला मचाया और उसके शव को बाहर निकाला। थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि मलाही बलुआ के ढरहरवा निवासी 18 वर्षीया सुशीला कुमारी की मौत पोखरा में डूबने से हो गई है। वह सतन साह की तीसरी संतान थी। दो भाई व दो बहनों में तीसरे स्थान पर थी। पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब छह बजे पोखर के किनारे एक चप्पल दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों को कुछ शक हुआ। जब उन्होंने पास जाक...