लखीसराय, दिसम्बर 11 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। सूर्यगढ़ा प्रखंड के पोखरामा ग्राम स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बुधवार को दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति पोखरामा द्वारा पशुपालक लाभार्थियों के बीच बोनस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, डीआरडीए के निदेशक नीरज कुमार, दुग्ध उत्पादक संघ बरौनी के प्रबंध निदेशक रविंद्र प्रसाद, संघ के अध्यक्ष विजयशंकर सिंह तथा समाजसेवी प्रमोद सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुण कुमार सिंह ने तथा संचालन समिति के पूर्व सचिव अशोक सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद बेगूसराय से आए कलाकारों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम में उत्साह का संचार किया। समारोह के दौरान समिति ...