मुजफ्फरपुर, अप्रैल 8 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। साहेबगंज प्रखंड अंतर्गत नौ पंचायतों में पोखर, तालाब और मंदिरों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इसकी कवायद शुरू कर दी गई है। दरअसल डीएम के निर्देश के आलोक में कटरा सीओ ने सभी स्थलों का विस्तृत ब्योरा और राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन की जांच रिपोर्ट भी भेजी है। उन्होंने उक्त स्थलों के सौंदर्यीकरण की आवश्यकता जताई है। साथ ही, आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है। रिपोर्ट के अनुसार, विशुनपुर पट्टी पंचायत में पोखर, रामपुर असली में पोखर और मंदिर, पकड़ी बसारत में पोखर, नगर पंचायत परसौनी आशापट्टी में पोखर, हुस्सेपुर में भिंडा, पुल व पोखर, परसौनी रईसी, अहियापुर और वैद्यनाथपुर में पोखर का सौंदर्यीकरण किए जाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसका अवलोकन करने के बाद डीएम के स्तर से स्वीकृति प्रदान ...