पौड़ी, नवम्बर 18 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज में गुलदार की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए जहां यहां टीमें तैनात की हुई हैं, वहीं शूटर भी भी भेजा है। बीती 13 नवंबर से गुलदार पोखड़ा के बगड़ीगाड से लेकर घंडियाल गुलदार ने हमले किए थे। वहीं गुलदार के सक्रिय होने की वजह से शिक्षा विभाग के इस क्षेत्र में पड़ने वाले प्राइमरी और माध्यमिक की 12 स्कूलें भी मंगलवार को बंद रही। गुलदार के लगातार सक्रिय रहने के बाद वन विभाग ने घंडियाल और बगड़ीगाड़ गांवों के साथ ही 5 और गांवों को भी गुलदार संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किया है और यहां भी गश्त बढ़ा दी है। गढ़वाल वन प्रभाग के डीएफओ अभिमन्यु सिंह ने बताया कि जो गांव गुलदार संवेदनशील के तौर पर चिह्नित किए गए हैं उनमें सकनोली, कनोठा, मटगल, मसमोली व कसाणी शामिल हैं।...