पौड़ी, नवम्बर 15 -- गढ़वाल वन प्रभाग की पोखड़ा रेंज के गांव घंडियाल में शनिवार को गुलदार ने एक और हमला कर महिला को घायल कर दिया। महिला गांव के पास ही सटे जंगल में घास लेने गई थी। इससे पहले इसी रेंज के बगड़ीगाड़ में बीते गुरुवार को गुलदार ने एक महिला को मार डाला था। गुलदार के एक के बाद हमलों से पोखड़ा ब्लाक के गांवें में दहशत बढ़ गई है। घायल महिला को उपचार के लिए पोखड़ा स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। वन विभाग के अफसरों ने गुलदार के हमले की पुष्टि की है। घंडियाल के पूर्व प्रधान संदीप गुंसाई ने मौके से बताया कि गुलदार ने प्रभा देवी पत्नी नरेंद्र सिंह पर उस वक्त हमला किया जब वह अपने साथी महिला विनीता देवी, लीला देवी और संगीता के साथ गांव के पास जंगल में घास लेने गई थी। प्रभा पर गुलदार ने सीधा अटैक किया। गुलदार के हमले में प्रभा देवी के गर्द...