पौड़ी, सितम्बर 14 -- जिले के पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई है। गुलदार अभी भी पिंजरे में कैद नहीं हो पाया है। जिले के पोखड़ा ब्लाक के श्रीकोट गांव में बीते शुक्रवार की रात को गुलदार ने 4 साल की मासूम रिया को निवाला बना लिया था। जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। घटना से स्थानीय ग्रामीणों में नाराजगी बनी हुई है। शनिवार को स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए गुलदार को मारने की मांग उठाई थी। वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए यहां पिंजरे लगाने के और ट्रेंक्युलाइज टीम को भी तैनात किया है। इसके अलावा, ड्रोन की मदद से गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, लेकिन अभी तक गुलदार के पिंजरे में कैद नहीं होने पर क्षेत्र में गुलदार की दहशत बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि लोग अपने...