देहरादून, दिसम्बर 11 -- पौड़ी। जिले के पोखड़ा ब्लाक के देवराड़ी में गुलदार के हमले के बाद वन विभाग ने यहां गश्त बढ़ा दी है। पोखड़ा में एक महीने के भीतर ही गुलदार ने तीसरा हमला किया है। गुलदार के बढ़ते हमलों के बाद पोखड़ा ब्लाक के बगड़ीगाड, घंडियाल, मसमोली, मटगल के साथ ही अब देवराड़ी में गुलदार की दहशत बन गई है। बुधवार को गांव की महिलाओं के साथ घास काट रही महिला पर गुलदार ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। पोखड़ा ब्लाक में हमले के बाद डीएफओ गढ़वाल ने भी यहां का दौरा किया। देवराड़ी में गुलदार के सक्रिय हो जाने के बाद वन विभाग की टीमें यहां भी गश्त कर रही है। बीती 13 नवंबर को बगड़ी में गुलदार ने एक महिला को मार दिया था।इसके बाद 15 नवंबर घंडियाल गांव में भी गुलदार ने महिला को घायल किया। वन विभाग ने यहां सक्रिय गुलदार को नरभक्षी घोषित कर यहां ट...