हापुड़, सितम्बर 11 -- संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन के तहत सितंबर माह में दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को पोक्सो यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 का जागरूक किया जा रहा है। गुरूवार को कवि नगर महिलाओं को जागरूक किया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी स्मिता सिंह ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर की टीम द्वारा पिछले नौ दिन से महिलाओं को अलग अलग स्थानों पर उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं व छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि पोक्सो का मतलब है कि यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम 2012 यह कानून भारत में 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को यौन शोषण, यौन उत्पीड़न और बाल पोर्नोग्राफी जैसे यौन अपराधों से बचाता है। इस अधिनियम का उद्देश्य बच्चों को न्याय दिलाना और उनके हितो...