रुडकी, जून 18 -- क्षेत्र की किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहा आरोपी युवक आखिरकार लक्सर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे पोक्सो कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इसमें किशोरी को पुलिस ने पहले ही बरामद कर लिया था। एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराने के बाद उसे हरिद्वार पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...