रांची, जनवरी 29 -- रांची। पोक्सो एक्ट से जुड़े दो अलग-अलग मामले की पीड़िता कोर्ट में पूर्व के बयान से मुकर गई। इसका लाभ दोनों मामले के आरोपियों को मिला। पोक्सो की विशेष अदालत ने नाबालिग से दुष्कर्म करने के एक मामले में ट्रायल फेस कर रहे आरोपी रमेश मुंडा को साक्ष्य के अभाव में बरी किया। पीड़िता ने घटना को लेकर बुढ़मू थाना में पिछले साल प्राथमिकी दर्ज कराई थी। यह फैसला सिर्फ तीन सुनवाई में आया है। वहीं, नाबालिग के यौन उत्पीड़न के मामले में ट्रायल फेस कर रहा आरोपी मो. अफसर अहमद को पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। घटना को लेकर पीड़िता ने पिछले साल अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...