मेरठ, मई 3 -- मेरठ/सरधना। सरधना में पोक्सो केस में समझौते के लिए आरोपी पक्ष से ढाई लाख रुपये की वसूली की गई। दो लाख रुपये अतिरिक्त रकम देने का दबाव बनाया गया। इसके चलते युवक को दिल का दौरा पड़ गया और उसकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनके परिवार के 65 वर्षीय बुजुर्ग को रंजिश के चलते पोक्सो केस में जेल भिजवाया गया था और समझौते के नाम पर रकम वसूली गई। दो लाख रुपये और मांगे जा रहे थे और इसी परेशानी में युवक को दिल का दौरा पड़ा। सरधना के मोहल्ला इददा वाली गली में अब्दुल रहमान का परिवार रहता है। करीब डेढ़ वर्ष अब्दुल रहमान पर पड़ोसी ने परिवार की पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब्दुल रहमान को जेल भेज दिया। इसके बाद से अब्दुल जेल में है। पुलिस ने बच्ची के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए, जो अब्दुल...