मुंगेर, नवम्बर 28 -- मुंगेर, निज़ संवाददाता। पुलिस लाइन से सभागार में गुरुवार को पुलिस पदाधिकारी और अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी की कार्यशाला आयोजित हुई। पोक्सो और जेजेबी कोर्ट के जज तथा एसपी सैयद इमरान मसूद की मौजूदगी में आयोजित कार्यशाला में पोक्सो और जेजेबी एक्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए ऐसे मामलों में संवेदनशीलता बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मौके पर पोक्सो के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौधरी, किशोर न्यास परिषद के प्रधान दंडाधिकारी प्रज्ञा मानस, व्यवहार न्यायालय के लोक अभियोजक संजय कुमार सिंह, पोक्सो कोर्ट के विशेष लोक अभियोजक प्रीतम कुमार वैश्य, जेजेबी के अभियोजन पदाधिकारी रिशु कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यशाला में पॉक्सो एक्ट में बेहतर अनुसंधान कैसे हो और कैसे दोषियों को सजा दिलाई जाए. इसको ...