लोहरदगा, नवम्बर 6 -- लोहरदगा, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान-डायट चीरी, लोहरदगा में गुरूवार को जिले मध्य विद्यालय के नोडल शिक्षकों एवं उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षकों के गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। डायट प्राचार्य -सह- जिला शिक्षा अधीक्षक लोहरदगा अभिजीत कुमार के मार्गदर्शन में जेसीइआरटी की वार्षिक कार्य योजना के अनुरूप जिले के शिक्षकों की उपस्थिति में कार्यशाला हुई। उद्‌‌घाटन प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अमृता सिन्हा, डालसा के सदस्यों, महिला थाना प्रभारी एवं संकाय सदस्यों ने किया। अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अमृता सिन्हा ने कहा कि पोक्सो एक्ट सुरक्षित बालिका, स्वस्थ बालिका अत्यंत संवेदनशील विषय है। जिसपर शिक्षकों की सम्पूर्ण जानकारी अत्यंत आवश्यक है। सिर्फ छात्रों के साथ पाठ्य पुस्तकों की ज...