साहिबगंज, जुलाई 30 -- साहिबगंज। जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाइल्ड हेल्पलाइन के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को स्थानीय संत जोसफ विद्यालय में जागरुकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को उनके अधिकारों, सुरक्षा उपायों और कानूनी संरक्षण के विभिन्न पहलुओं के प्रति जागरुक बनाना था। कार्यक्रम का संचालन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी पूनम कुमारी के नेतृत्व में हुआ। उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में साहिबगंज जिले में बाल तस्करी की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जो अत्यंत चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह, बाल मजदूरी और शोषण जैसी सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने के लिए समाज के प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर प्रयास करना होगा। कार्यक्रम में बच्चों को गुड टच-बैड टच, बाल विवाह, बाल श्रम, बाल शोषण, पोक्सो एक्ट, नशा मुक्ति, स्पॉन्सरशिप, फोस...