जहानाबाद, फरवरी 13 -- काको, निज संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने नोन्ही गढ़ गांव में छापेमारी कर तीन युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक नोन्ही गढ़ गांव निवासी शैलेश कुमार, कुंदन कुमार तथा मधुसूदन कुमार बताया जाता है। इस मामले में थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि गिरफ्तार सभी युवक पर पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। गुप्त सुचना पर छापेमारी कर इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...