गिरडीह, जनवरी 15 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। बेंगाबाद पुलिस ने पोक्सो एक्ट के आरोपी सैफ अली अंसारी को गिरफ्तार कर बुधवार को गिरिडीह न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नाबालिग लड़की को मेडिकल जांच हेतु गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया है। आरोपी भंडारीडीह पंचायत के बलायडीह गांव का रहनेवाला है और नाबालिग लड़की मधवाडीह पंचायत के एक गांव की रहनेवाली है। यह मामला बेंगाबाद थाना कांड संख्या 09/2026 की धारा 8/12 पॉक्सो एक्ट, 96 बीएनएस से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि 10 जनवरी की देर शाम नाबालिग लड़की घर से कुछ दूरी पर स्थित किराना दुकान से राशन लेने गई थी। काफी देर बाद भी वह सामान लेकर घर वापस नहीं लौटी। परिजन उसकी काफी खोजबीन करने लगे परंतु नाबालिग का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने आस पास के लोगों को इस बात की जानकारी भी दी। लड़की का पता नहीं चला। तब परिज...