चक्रधरपुर, नवम्बर 12 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के प्राथमिकी अभियुक्त 25 वर्षीय लेबाया तैसुम पिता सरजोम तैसुम ग्राम पोटका बासासाई को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि आरोपी के बिरुद्ध 23 सितंबर को पीड़िता द्वारा चक्रधरपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। उसके खिलाफ जबरदस्ती बलात्कार करने, गर्भपात कराने का आरोप हैं। मामले को गंभीरता से देखते हुए सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी द्वारा एक छापामारी दल का गठन किया गया। साथ ही प्राथमिकी अभियुक्त लेबाय की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापामारी कर रही थी। साथ ही उसको धर-पकड़ के लिए सूचना तंत्र एकत्रित करते हुए तकनिकी एवं गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मोरबी गुजरात से व...