चतरा, अप्रैल 21 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस सोमवार को बिहार के इमामगंज से पोक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्याय हिरासत में चतरा जेल। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि प्रतापपुर निवासी अमित राम पर प्रतापपुर थाना में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 101/18 के तहत पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है और न्यायलय के द्वारा वारंट जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली कि आरोपी अमित राम गया जिला के इमामगंज में है, इसी सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...