आदित्यपुर, फरवरी 16 -- चांडिल,संवाददाता। नाबालिग लड़की को भगाकर ले जाने के आरोपी आदर्श कॉलोनी के बिरजु पोद्दार के घर पुलिस ने शनिवार को इश्तेहार चिपकाया। इस्तेहार चिपका कर पुलिस ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है। थाना प्रभारी डिल्सन बिरूआ ने बताया कि निर्धारित एक माह तक आरोपी द्वारा आत्मसमर्पण नहीं करने पर पुलिस आरोपी के घर एवं संपत्ति की कुर्की जब्ती करेगी। बिरजु पोद्दार पर चांडिल थाना में पोक्सो एक्ट का मामला दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...