छपरा, अक्टूबर 9 -- छपरा, एक संवाददाता। पांच दिनों से जलजमाव से परेशान छोटा तेलपा के लोगों कोअब जल्द ही राहत मिलेगी। आवागमन भी बहाल होगा। महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता व नगर प्रशासन की ओर से जलजमाव हटाने के लिए पोकोलेन मशीन से नाला की कटाई शुरू करा दी गयी है। मालूम हो कि पिछले दिनों हुई बारिश के कारण इस सड़क पर लंबे आकार में पानी लग गया था। आवागमन पूरी तरह से प्रभावित था। यहां तक कि स्थानीय मोहल्ले वासियों को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया था। गांधी चौक छोटा तेलपा सड़क से कटहरी बाग, साहेबगंज,सदर अस्पताल, कलेक्ट्रेट समेत अन्य जगहों पर आने जाने का सुगम मार्ग है। लोगों का आरोप था कि जलजमाव के कारण वे अपने बीमार परिजन को अस्पतालों में ले जाकर उपचार नहीं करा पा रहे हैं। स्कूली बच्चे घर से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।उनका स्कूल व कोचिंग छुट गया था। इ...