सोनभद्र, जून 9 -- सोनभद्र, संवाददाता। चुर्क रेलवे कटिंग के पास सोमवार को ट्रेलर पर लदा पोकलैन मशीन पलटने से 11 हजार लाइन का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। खंभा क्षतिग्रस्त होने से धंधरौल बांध पर बनी तीन पेयजल परियोजनाओं की बिजली सप्लाई बाधित हो गई। इसके चलते आधा रॉबर्ट्सगंज नगर के साथ ही करीब 200 से अधिक गांवों में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई। इससे भीषण गर्मी में लोगों को पीने के पानी के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ देर शाम तक मौके से पोकलैन नहीं हटाया जा सका था। जिला मुख्यालय स्थित छपका बिजली उपकेंद्र से धंधरौल बांध पर बनी पेयजल परियोजनाओं के लिए 11 हजार वोल्ट की लाइन अलग से खींची गई है। इस लाइन से गांवों को नहीं जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को दोपहर में 12 बजे एक ट्रेलर पोकलैन लादकर चुर्क तरफ जा रहा था। पोकलै...