बांदा, मई 17 -- बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार पोकलैंड ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। साथी गंभीर घायल है। दोनों लोगों तेरहवीं संस्कार में शामिल होने के बाद अपने गांव लौट रहे थे। हादसा हर्रावापुरवा के पास हुआ। ड्राइवर पोकलैंड छोड़कर भाग निकला। बिसंडा थानाक्षेत्र के तेंदुरा गांव निवासी 35 वर्षीय रमेश पड़ोसी 45 वर्षीय चुन्नी रैकवार के साथ नादनमऊ तेरहवीं संस्कार में शामिल होने गए थे। रात को दोनों लोग बाइक से गांव लौट रहे थे। हर्रावापुरवा के पास सामने से आई पोकलैंड ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद पोकलैंड को मौके पर खड़ी करने के बाद ड्राइवर फरार हो गया। वहां से गुजरे राहगीरों ने देखा तो घरवालों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को सीएचसी अतर्रा में भर्ती कराया। जहां डॉक्...