गढ़वा, मई 22 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। जेएसएमडीसी की ओर से संचालित खरौंधी प्रखंड के खोखा बालू घाट पर सोन नदी से बालू उठाव में माइनिंग एक्ट की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। बालू उठाव के लिए अधिकृत ठेकेदार ने बड़े मशीनों से खनन कर नियम की अनदेखी किया है। वहां बालू उठाव के लिए दिन राज बेखौफ पोकलेन मशीन चल रहा है। जगह-जगह लगभग 20 से 25 फीट गहरा गड्ढा कर बालू का उत्खनन हो रहा है। बताया जाता है कि खोखा बालू घाट संचालन का जिम्मा झारखंड राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड (जेएसएमडीसी) के हाथों में है। जेएसएमडीसी ने उसे माइनिंग नियमों और शर्तों के साथ लीज पर दिया है। लीजधारक ठेकेदार माइनिंग नियमों को ताक पर रखकर खनन और उठाव कर रहे हैं। खोखा में मेन रोड से सोन नदी के भीतर सड़क बना दिया गया है। पोकलेन मशीन से नदी में बालू का खनन कर हाइवा पर धुंआधार लोडिं...