हापुड़, जून 18 -- जनपद मेरठ निवासी तैमूर अली ने गढ़मुक्तेश्वर तहसील के गांव खिलवाई निवासी एक व्यक्ति पर उसकी जबरन पोकलेन मशीन को कब्जे में लेकर अवैध खनन की डीएम से शिकायत की है। मेरठ निवासी तैमूर अली ने बताया कि वह जेसीबी व पोकलेन मशीन किराये पर चलवाने का कार्य करता है। 11 मई को गांव गढ़मुक्तेश्वर व खिलवाई निवासी दो व्यक्ति सरकारी काम के लिए पोकलेन की मशीन किराये पर लेने की बात कहीं। जिसका किराया ढाई लाख रूपए प्रति माह बताया गया। दोनों व्यक्ति एक माह के लिए पोकलेन मशीन को अपने साथ ले गए। उनके साथ मशीन ऑपरेटर नादिम को भी भेजा गया। उक्त मशीन का एक महीने का किराया तो दे दिया, लेकिन मशीन ऑपरेटर का मोबाइल छीनकर बंधक बना लिया। वह किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर वापस आ गया, लेकिन दोनों लोगों ने मशीन नहीं दी और उस मशीन से अवैध खनन कर रहे है। उन्होंने...